पत्नि को 12 साल से नहीं हुआ बच्चा तो पति ने अपनी ही ससुराल में खाया जहर,पत्नि को लेने गया था ससुराल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेरखेड़ी में एक पति अपनी पत्नी को लेने गया था पत्नी ने आने से इंकार कर दिया तो पति ने गुस्से में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे वहीं युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसौद थाना पोहरी निवासी सिकंदर मोर्य पुत्र मनीराम मौर्य उम्र 31 साल अपनी ससुराल बेरखेड़ी थाना कोलारस में अपनी पत्नी लक्ष्मी मौर्य को लेने गया था तभी दोनो मे विवाद हो गया और पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया जिसके बाद युवक ने बाजार से जहरीला पदार्थ लाकर उसका सेवन कर लिया। वहीं युवक की हालत बिगड़ी तो युवक के ससुराल वालों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक का उपचार जारी है।
सिकंदर की पत्नि लक्ष्मी मौर्य ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और 12 साल से उसके यहां बच्चे नहीं हुए जिसको लेकर कई बार इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जिसके चलते पति कभी भी ससुराल छोड़ जाता और जब चाहे ले जाता था जिसके चलते 2 माह पहले पत्नी मायके आई तब पति अपनी पत्नि को लेने ससुराल पहुंचा लेकिन पत्नी ने जाने से इंकार कर दिया जिसके चलते युवक ने बाजार से सीसी लाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे युवक की हालत बिगड गयी और अब उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।