5 हजार का इनामी RAPE का आरोपी कट्टे के साथ घूम रहा था, पुलिस ने दबोच लिया

शिवपुरी । खबर करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एसपी द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस आरोपी विभिन्न धाराओं में कई मामले पंजीवद्व है।

करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी दुष्कर्म के केस में फरार भरत तिवारी ग्राम मांगरोल के पास अवैध हथियार लिए घूम रहा है तत्काल मांगरोल गांव में पुलिस पहुंची तो आरोपी भरत भागने लगा था पुलिस ने उसे पकड़कर उससे 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी भरत आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला पंजीबद्ध कर पूर्व में चल रहे दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *