PM आवास की छत गिरीः एक युवक छत के नीचे दब गया, गंभीर

करैरा। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के आदर्श गांव सिरसौद से आ रही है। जहां आज एक पीएम आवास योजना में बने मकान की छत भरभराकर गिर गई। जिससे छत के नीचे दब जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर के अन्य लोग घर के बाहर किसी काम से गए थे। जिसके चलते बडा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव की इंदिरा कॉलोनी 25 वर्ष पहले बसाई गई थी। इस कॉलोनी में 25 वर्ष पहले इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराए गए थे। इन्हीं आवासों में से एक आवास में सिया बाई अपने परिवार के साथ रह रही थी।

बताया गया है कि सिया बाई का बेटा 31 वर्षीय सोनू नांजर पुत्र स्वर्गीय हरचरण नांजर घर के भीतर अकेला था और उसकी दादी बसंती, सोनू का छोटा भाई मोनू घर के बाहर बैठा हुआ था। सोनू की पत्नी माता के मंदिर पर दर्शन करने गई हुई थी।

इसी दौरान घर के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई, जिसमें सोनू बुरी तरीके से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल सोनू को तत्काल मलबे से बाहर निकाला, जिसके बाद सोनू को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सिया बाई ने बताया कि उसके दो बच्चे दीपक और साधना शिवपुरी में रहकर पढ़ाई कर रहे हैंए इसी के चलते वह शिवपुरी में रह रही है। उसके पति को 25 वर्ष पहले इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत मकान मिला था। उसका परिवार मजदूरी करके जैसे.तैसे अपना जीवन यापन कर रहे थेए ऐसे में मकान की छत गिर जाने से उनके परिवार के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *