घायल अवस्था में रोड पर पड़ा था युवक,नप अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल लाकर कराया उपचार

शिवपुरी । खबर जिले की सुरवाया थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवक अपनी बाइक से बलारी माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था जिसकी मोटरसाइकिल अचानक डिवाइडर टकरा गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जोकि हाईवे पर काफी देर तक डला रहा। बहीं बलारपुर माता मंदिर पर जा रही नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला तो गायत्री शर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए गाड़ी रोककर अपनी ही गाड़ी से युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आईं जहां युवक को भर्ती कराया गया है युवक का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार हरिकिशन धाकड़ पुत्र घनश्याम धाकड़ उम्र 25 साल निवासी रूहानी अपनी मोटरसाइकिल से बलारपुर माता के दर्शन कर लौट रहा था लौटते समय बलारपुर मंदिर गेट के सामने हाईवे पर अचानक युवक की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई जिस कारण हरिकिशन घायल हो गया और हाईवे पर पड़ा रहा जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा बलारपुर की ओर जा रही थी तभी अचानक युवक गंभीर हालत में हाईवे पर पड़ा हुआ दिखा तो गायत्री शर्मा ने युवक को गंभीर हालत में अपनी कार से जिला चिकित्सालय लाकर युवक का उपचार करवाया जिसके बाद गायत्री शर्मा अब बलारपुर दर्शन को गईं है।