सर्व ब्राह्मण महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी । सर्व ब्राह्मण समाज ने शिवपुरी में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सर्व ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश के तत्वावधान में विगत 15 मई को इंदौर से अभियान संयोजक पं विकास अवस्थी के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी ब्राह्मण छात्रवृत्ति आंदोलन शुरू किया गया है। इसी क्रम में शिवपुरी में सर्व ब्राह्मण समाज ज्ञापन ने ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को एसटी एससी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के समान ही छात्रवृत्ति प्रदान करने का आग्रह करती है।
सरकार ने सवर्णों के आन्दोलन को देखते हुए उनकों लॉलीपॉप के रूप में 10% आर्थिक आरक्षण तो पकड़ा दिया परंतु उसे सब सुविधाओं से वंचित रखा है जो ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग के छात्रों को मिलती हैं जैसे आर्थिक सहायता, फॉर्म में मिलने बाली छूट आदि। सरकार द्वारा लाडली बहना जैसे अभूतपूर्व अभियान चलाए जा रहे हैं। एसटी- एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भी सरकार द्वारा कई प्रकार की सहायता जा रही है, जो सराहनीय है, किंतु इन सभी योजनाओं से गरीब ब्राह्मण विद्यार्थी लगातार वंचित हो रहे हैं अपनी उपेक्षा और आर्थिक कमजोरी के कारण ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखने में असमर्थ हो रहे हैं। साथ ही मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सर्व ब्राह्मण समाज, मध्यप्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।