करैरा पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही: 70 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरप्तार

करैरा। करैरा थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर से अवैध शराब जप्त की है करैरा थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जुझाई मे दो व्यक्ति रोड किनारे स्कूल के पास कच्ची शराब से भरी दो प्लास्टिक की कैनो को कही ले जाने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे है ।
मुखबिर की सूचना से पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान ग्राम जुझाई स्कूल के पास पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति अपने पास दो प्लास्टिक की सफेद रंग की कैनो के साथ रोड किनारे खङे दिखे जो पुलिस को पास आता देख भागने लगे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से पकडने का प्रयास किया तो फोर्स के द्वारा एक उम्रदराज व्यक्ति को पकडा गया एवं दूसरा व्यक्ति रात मे अँधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार आरेपी भजनलाल कोरी पिता स्व. चुखरा कोरी उम्र 60 साल निवासी ग्राम जुझाई थाना करैरा और दूसरे व्यक्ति का नाम सोनू कंजर निवासी करैरा का होना वताया। उक्त दोनो प्लास्टिक की कैनो में करीब 35- 35 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी हुई थी । जिसमें कुल 70 लीटर कीमती 7000 रूपये को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के खिलाप धारा 41(1) बी जाफौ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही में कमल सिंह वंजारा उप निरीक्षक,प्रआर 640 मदन मोहन ,आर 732 संजीव श्रीवास्तव ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,आर 1073 अनूप कुमार की सराहनीय भूमिका रही।