SP से शिकायत करने पहुंची महिला : बोली – पडोसी की साली मेरे बेटे को भगा ले गई है,पडोसी मुझे प्रताडित करते है

शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ठाकुरपुरा से है जहां रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि उसके बेटे को पड़ोस में रहने बाले एक युवक की साली बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गई है वहीं उसका बेटा शादीशुदा है अब लड़की के परिजन आए दिन मारपीट करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला जाटव पत्नी ख्यालीराम जाटव निवासी ठकुरपुरा ने बताया कि 22 मई 2023 को उसके पुत्र बारिश जाटव को पास में रहने बाले उमा श्यामलाल की साली अपने प्यार के चक्कर में फंसा करके उसे भगाकर ले गई है वही पडोसियों ने महिला पर अपने बेटे और लडकी को भगाने का आरोप लगाया है।
बताया गया है कि उक्त युवक बारिश जाटव शादीशुदा है वहीं जिस कारण अब पड़ोसी आए दिन बारिस की मां को प्रताडित कर मारपीट करते हैं और धमकी देते हैं जिससे परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से की है।