टपरिया में लगी आग,लाखों का सामान जलकर खाक

बैराड। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोंदलीपुरा में शॉर्ट सर्किट की वजह से टपरिया मैं अचानक भीषण आग लग गई। जिससे टपरिया में रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार आलोक पुत्र बाबू लाल यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम गोंदलीपुरा ने बैराड़ थाना पहुंचकर बताया कि अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्राम गोंदलीपुरा में फरियादी की टपरिया में आग लग गई जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने फरियादी को दी।
जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी और ग्रामीण और घर वालों ने आग बुझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन आग की लपटों पर काबू नहीं पाया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर खाबू पाया गया। आगजनी के दौरान टपरिया में लगी चक्की मोटर 7 कुंटल गेहूं 6 कुंटल आटा 2 ग्राइंडर घर गृहस्ती का लगभग लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
Advertisement