मेधावी छात्र छात्राओं को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया सम्मानित

शिवपुरी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें संबोधित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

जिला शिवपुरी में मा.शि.मण्डल की प्रदेश प्रावीण्य सूची में 08 एवं जिले की प्रावीण्य सूची में 08 एवं 14 तथा सी.वी.एस.सी बोर्ड के 14 छात्र-छात्राएं कुल 30 छात्र- छात्राओं को एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि सील्ड प्रदाय कर प्रदान की।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी जिले के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में शिवपुरी को गौरवान्वित करते रहे है। छात्र-छात्राएं जब इस प्रकार की उपलब्धि प्राप्त करते है तो उनके आस पास के और छात्र-छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलती है। वे ऐसे ही अच्छे कार्य करें।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके पालकों एवं स्कूल संचालकों को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर, उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव एवं प्राचार्य, शिक्षक उपस्थित हुए।

इस मौके पर एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं के प्रदेश की टॉप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में शुभम शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला, अंश गर्ग पुत्र पवन गर्ग, आदित्य जाटव पुत्र गोपाल कुमार जाटव, कु.परी गर्ग पुत्री मनोज गर्ग, निखिल जाटव पुत्र बृजेश जाटव, विवेक दांगी पुत्र राजीव दांगी शामिल है। एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के प्रदेश की टॉप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में कु.अंजली राठौर पुत्री अनिल राठौर, शिवम गुप्ता पुत्र वीरेन्द्र कुमार गुप्ता शामिल है।

इसी प्रकार एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं के जिले की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में प्रीति धाकड़ पुत्री महेश कुमार वर्मा प्रथम स्थान, हेमन्त शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा द्वितीय स्थान, रानी धाकड़ पुत्री कुबेर धाकड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के जिले की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में राज महादुले पुत्र अरूण महादुले प्रथम स्थान, स्नेहा लोधी पुत्री मनोज लोधी द्वितीय स्थान, मेद्या साहू पुत्री नरेन्द्र साहू द्वितीय स्थान, हर्षिता अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार सीबीएससी बोर्ड के कक्षा 10वीं के जिले की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में कु.भूमिका शर्मा प्रथम स्थान, कु.अक्षिता अग्रवाल द्वितीय स्थान, विमर्श जैन तृतीय स्थान, नैतिक ओझा एवं नीरज यादव चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सीबीएससी बोर्ड के कक्षा 12वीं के जिले की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में कु.खुशी श्रीवास्तव प्रथम स्थान (कला संकाय), कु.निधि मित्तल द्वितीय स्थान (कला संकाय), कु.नित्या शर्मा तृतीय स्थान (कला संकाय), मिहिर शर्मा प्रथम स्थान (कॉमर्स संकाय), अंतरा यादव दूसरा स्थान (कॉमर्स संकाय), तनिष्का जैन तृतीय स्थान (कॉमर्स संकाय), अनिरूद्ध यादव प्रथम स्थान (साइंस स्ट्रीम), सूरज धाकड़ द्वितीय स्थान (साइंस स्ट्रीम), कु.अनुषा पाठक ने तृतीय स्थान (साइंस स्ट्रीम) प्राप्त किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *