15 साल की किशोरी को भगाकर ले गया आरोपी, दबाव में कराए बयान,बोली मेरे साथ RAPE किया है,चाहे तो DNA करा लो

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी से आ रही है जहां एक नावालिग ने उसके साथ हुए बालात्कार की शिकायत आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की माग की है पीडित ने आरोपी पर घर से भगा ले जाने तथा आरोपी द्वारा उसके साथ जबरदस्ती बालात्कार करने का आरोेप लगाया है पीडित ने डीएनए जांच कर आरोपी पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल की किशोरी ने बताया कि 23—24 मई की रात्री वह अपने घर पर अपने परिवार वालो के साथ सो रही थी रात्री में किशोरी बाथरूम करने के लिए घर से बाहर निकली तो पडोस में रहने वाले गोलू पुत्र रामबाबू कोली अपने मामा के सहयोग से बहला फुसलाकर जबरदस्ती मोटरसाइकल से भगा कर ग्राम सिरसोना थाना करैरा में उसकी मौसी के यहां ले गया किशोरी ने बताया कि वहां आरोपी बंद कमरे में लगातार उसके साथ बालात्कार करता रहा।
जिसकी शिकायत किशोरी के पिता ने थाना सीहोर में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने 28 मई को ग्राम सिरसोना में आरोपी के कब्जे से किशोरी को दस्तयाब कर थाना लाया गया जहां किशोरी से कथन कराकर माता पिता को सुपुर्द कर दिया था।
किशोरी ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में शिकायत करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामले में आरेापी के परिवार से मिलकर मेरे द्वारा स्वयं की मर्जी से घूमने जाने एवं आरोपी द्वारा कोई घटना न करने के संबंध में दबाब बनाकर कथन करवाए थे जबकि किशोरी के साथ आरोपी ने जबरदस्ती बालात्कार की घटना को अंजाम दिया था किशोरी ने मांग की है कि उसका डीएनए परिक्षण एवं डॉक्टरी जांच कराकर अरोपी एवं उसके मौसी—मौसा एवं मामा के विरूद्ध घटना के अनुसार कार्यवाही की जाए।