भागवत कथा में सम्मलित हुए राज्यमंत्री रांठखेडा,कार्यकर्ताओं व समर्थकों से की मुलाकात

कोलारस। कोलारस विधानसभा में राज्यमंत्री सुरेश रांठखेडा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के यहां धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से भेंट की। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किलावनी में शिवनारायण धाकड, दिनेश धाकड़ सरपंच के यहां चल रही भागवत सप्ताह मे लोक निर्माण के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ शामिल हुए। किलावनी गांव से वापस लौटते समय कोलारस पहुंचे जहां समाजसेवी युवा नेता उमा चरण धाकड़ पूर्व सरपंच खराई के प्रतिष्ठान पर सुरेश धाकड़ राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की भावनाओं से काम कर रही है सरकार की कई जनहितेषी योजना चलाकर लोगों को लाभान्वित कर रही है जनकल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम कर रही है जैसे कि लाडली बहना योजना हो या मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना इन योजनाओं का लाभ गरीब वर्ग और निचले हिस्से तक पहुंच रहा है स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक महेंद्र यादव, जगदीश जादौन, चंदू श्रीवास्तव, डॉ दिलीप धाकड एवं समस्त उपकार हॉस्पिटल स्टाफ अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।