दुर्घटना में शिकार हुये परिवारों के बीच पहुंचे राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती,शोक संवेदना की व्यक्त

पोहरी। विधानसभा क्षेत्र के बम्‍हारी में विगत दिनों हुई सड़क दुर्घटना में शिकार हुये परिवारों के मध्‍य पूर्व विधायक व उपाध्‍यक्ष म.प्र पाठ्य पुस्‍तक निगम राज्‍यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती प‍हुचे ज​हां उन्होने शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

​​विगत दिनों ग्राम सुभाषपुरा में सुरेश प्रजापति के सुपुत्र दीप‍क प्रजा‍पति, ग्राम नाड़ में जवाहर सिंह गुर्जर के सुपुत्र लक्ष्‍मण सिंह गुर्जर, ग्राम इंदरगढ़ में विजय परि‍हार के सुपुत्र मंगल सिंह परिहार के निधन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने ईश्‍वर से मृतकों की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्‍होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है। इस दुख की घड़ी में परिवार को काफी संयम रखने की जरूरत है।

राज्‍यमंत्री ने मौके पर ही प्रशासन अधिकारियों को पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराए जाने हुते निर्देशित किया। इस दौरान भाजपा मण्‍डल अध्‍यक्ष शिवकुमार धाकड़, भाजपा वरिष्‍ठ नेता जयप्रकाश शर्मा, डॉ. मंगल सिंह धाकड़, पिट्टू मोगिया आदि उपस्थित र‍हें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *