सावधान! मोटी फीस बसूलकर कार्यवाही के नाम पर कोचिंगों में ताले लगाकर भाग जाते है शासकीय टीचर,फिर कार्यवाही से मचेगा हड़कंप

प्रिंस प्रजापति@ शिवपुरी । जिले में शासकीय शिक्षक छात्र-छात्राओं पर दबाब बनाकर कोचिंग पढ़ाकर मोटी रकम बसूल रहे है जहां एक ओर शिक्षा विभाग के अनुसार शासकीय शिक्षक के कोचिंग पढा़ने पर पूर्ण प्रतिबंध है लेकिन बाबजूद इसके शिक्षकों द्वारा कोचिंग के नाम पर धंधा जारी है शिक्षक बच्चों पर प्रेक्टीकल में नंबर कम देने का दबाब बनाकर बच्चों को अपने यहां पढ़ने को मजबूर कर रहे है ऐसे में छात्र-छात्राएं दबाब में आकर इनके यहां पढ़ने को मजबूर है। हालात यह है कि इन कोचिंग संचालकऔर प्रशासन की कार्यवाही के बीच में मासूम छात्र हमेशा से पिसते रहे है।
विदित हो कि तत्कालीन डीपीसी शिरोमणी दुबे ने 3 बर्ष पहले शासकीय शिक्षकों के कोचिंगों पर कार्यवाही की थी तब इनमें हडकंप मच गया था जिस दौरान शासकीय स्कूल के शिक्षकों ने कई कोचिंग बंद कर दी और कई शिक्षक छिप कर बच्चों को कोचिंग पढ़ा रहे थे ऐसी स्थिति में शिक्षकों तो फीस बसूल कर बैठ गए लेकिन शिक्षा विभाग और शिक्षकों के बीच छात्र-छात्राओं का पिसना जरूर होता है। जिसके चलते हालात यह निर्मित होते है कि यह शिक्षा के माफिया चोरी छुपे फीस बसूलने के उद्देश्य से बच्चों को चोरों की तरह बुला बुलाकर पढाते है।
यह पूरा कारनामा महज फीस के चलते अंजाम दिया जाता है। और शिक्षक बर्षभर उनको पढ़ाने की फीस के नाम पर मोटी रकम बसूलने में लगे है जहां एक ओर शिक्षा विभाग इन शिक्षकों पर कार्यवाही की बात कर रहा है तो ऐसे में फिर बही पुरानी स्थिति निर्मित होगी इनमें हड़कंप मचेगा और कोचिंगे बंद करके भाग खड़े होंगे ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को फीस दे दी है उनका तो दोनो तरफ पिसना तय है पढा़ई और फीस दोनो से छात्र-छात्राएं पिछड़ रहे है यहां कार्यवाही के साथ शिक्षा विभाग आंखें बंद कर बैठा हुआ है।
हाई स्कूल बैराड़ में पदस्थ शिक्षक स्वयं के घर पर कर रहा कोचिंग संचालित
बैराड़ के हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक पुष्पेंद्र शर्मा अपने निजी घर पर बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर कमाई करने में लगा है जहां एक ओर यह शिक्षक हाईस्कूल बैराड़ मे पदस्थ होने के कारण हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं पर प्रेक्टीकल में कम नंबर देने का दबाब बनाकर पढने को मजबूर कर फीस बसूली कर रहा है विदित हो कि पुष्पेंद्र शर्मा पूर्व में पहाड़गढ़ में पदस्थ था जहां से अटैचमेंट लेकर बैराड़ में भी अपनी धाक जमाना शुरू किया और कोचिंग चलाई जा रही थी जिसके बाद गोपालपुर ट्रांसफर हो गया लेकिन बैराड़ में कोचिंग जारी थी और अब बैराड़ में ट्रांसफर करवा कर कोचिंग पढ़ाकर मोटी कमाई करने में लगा है इनका फोटो वीडियो स्वतंत्र शिवपुरी पर है फोटो आप देख सकते है किस तरह यह सरकारी शिक्षक बैराड़ में खुलेआम अपने निजी घर पर बच्चों को पढ़ा रहा है लेकिन इस पर कोई कार्रवाही आज दिनांक तक नही हुई है
बैराड़ में शासकीय शिक्षक कई स्थानों पर खुलेआम चला रहे है अपनी कोचिंग
बैराड़ नगर के माता रोड़, तहसील के पास कन्याशाला स्कूल के पीछे, जैन मंदिर के पास, लोहपीटा महोल्ला, बरोद रोड़, न्यू बस स्टैंड के पीछे आदि स्थानों सहित नगर कई गली मोहल्लों और निजी घरों में शासकीय शिक्षकों द्वारा बेखौफ होकर कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहे है। नगरभर में करीबन 250-300 से भी अधिक छात्र-छात्राओं व निजी स्कूलों के शिक्षकों से हजारों रुपए की राशि फीस के रूप में वसूली जा रही है। इन शासकीय शिक्षकों के नाम भी हम बहुत जल्द प्रकाशित करेंगे। ऐसे में इस तरह से सरकारी शिक्षकों द्वारा कोचिंग संचालन शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सबाल खड़े कर रहा है
इनका कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में है समाचार पत्रों और शोसल मीडिया के जरिए यह मामला मेरे संज्ञान में आया है हमारे द्वारा इन शासकीय शिक्षकों द्वारा संचालित कोचिंगों पर कार्यवाही करने को लेकर टीम गठित की जा रही है खासकर बैराड़ से यह मामला सामने आया है बहुत जल्द इन पर कार्यवाही की जाएगी।
समर सिंह राठौड़,डीईओ शिवपुरी।