दो बाइकें आपस मे भिड़ी,एक की मौत, दूसरी बाइक पर सवार दोनों भाग गए

शिवपुरी। खबर जिले को पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ गांव की है जहां रविवार की रात 8:30 बजे के लगभग दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी इस हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था हादसे के बाद दूसरी बाइक पर सवार दो लोग मौके से भाग निकले थे घायल को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जा शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी क्षेत्र के दरगवां गांव का रहने वाला 38 वर्षीय बृजेश प्रजापति पुत्र हर प्रसाद प्रजापति मजदूरी कर अपने गांव वापस बाइक पर सवार होकर जा रहा था इसी दौरान खोड़ गांव में सामने से आ रही एक बाइक ने बृजेश की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए थे बृजेश प्रजापति को घायल अवस्था में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया बृजेश प्रजापति की तीन बेटी और एक बेटा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *