BF के साथ भागी 16 साल की GF, ग्वालियर के किले पर घुमाकर प्रेमी मौसी के यहां ले गया

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सुनारी थाना क्षेत्र के धम धौली गांव से आ रही है। जहाँ एक 16 साल की किशोरी को गॉव का ही एक युवक अपने साथ लेकर भाग गया। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना सीहोर में की। पुलिस ने किशोरी के नावालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सीहोर 16 साल की किशोरी के परिजनों ने शिकायत करते हुए बताया कि 23 मई की रात्रि करीब 11 बजे वह व उसके बच्चे खाना खाकर मकान मे सो गये थे। सुबह करीब 03 बजे जब वह सो कर उठा तो उसने देखा कि उसकी लडकी उम्र 16 साल की कमरे मे नहीं मिली, तब उसने अपनी पत्नी व परिवार के लोगो को जगाकर बताया और गांव मे आस पास व रिश्तेदारी मे फोन से लड़की की अभी तक पतारसी व जानकारी ली तो लडकी का कोई पता नही चला।

परिजनों ने इस मामले में लडकी के परिजनों ने गोलू पुत्र रामबाबू कोली नि.धमधौली पर संदेह जाहिर किया। जिसपर से पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु हर संभव प्रयास कर जल्द से जल्द दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए हैं, उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया एवं उनकी टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये अपहृता को आरोपी गोली कोली की मौसी के यहां सिरसोंना गॉव से दस्तयाब किया है ।

जब किशोरी के पुलिस ने बयान बताया कि वह गोलु के साथ अपनी मर्जी से गई थी। दोनों ग्वालियर में किला घूमने गए, उसके बाद मॉल में घूमे ओर फिर अपनी मौसी के यहां सिरसोंना में आ गए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *