5 लाख रुपये में खरीदा प्लॉट, रजिस्ट्री कराई,मौके पर नही है कोई प्लॉट, राजीव गुप्ता पर मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है जहां प्लॉट के नाम धोखाधड़ी करने वाले राज रियल स्टेट डेवलपर्स के मालिक राजीव गुप्ता पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इससे पहले प्लॉट और जमीन की खरीदी और विक्रय करने वाले राजीव गुप्ता के खिलाफ कुछ रोज पहले अमानत में खयानत का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था।

प्लॉट खरीदी का धोखाधडी का शिकार हुए तारकेश्वरी कालोनी निवासी राजीव शर्मा पुत्र भोलाराम शर्मा उम्र 50 साल ने बताया कि मैंने राज रियल स्टेट डेवलपर्स के मालिक राजीव गुप्ता से नक्षत्र गार्डन के पीछे भूमि सर्वे न. 56/1/1 एंव 56/1/2 के भाग में उक्त भूमि का प्लाट 1350 वर्ग फुट का एक प्लाट का 6 सितम्बर 2022 को पांच लाख रूपए में खरीदा था।

जब में नामांतरण के लिये पटवारी के पास गया तो पटवारी ने बताया सर्वे नं. में जगह न होने के कारण नामांतरण नहीं हो सकता। पटवारी द्वारा बताया गया कि राजीव गुप्ता विक्रेता ने सर्वे के नं. के प्लॉट का पहले से ही अन्य लोगों को रजिस्ट्री करवा दी है मुझे बताया गया कि जिस प्लॉट का में नामांतरण कराना था उस जगह का रकबा ख़त्म हो चुका है।

इसके बाद मैंने राजीव गुप्ता से लगातार पैसे वापस करने की मांग की गई लेकिन राजीव गुप्ता ने आश्वासन के बाद पैसे नहीं लौटाए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने राज रियल स्टेट डेवलपर्स के मालिक राजीव गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *