शिवपुरी में स्काउट एवं गाईड चला रही है निशुल्क जल सेवा अभियान

शिवपुरी। जिले में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ शिवपुरी द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जल सेवा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 मई से प्रारंभ किया है। इस आयोजन में भारत स्काउट एवं गाइड के स्काउट और गाइड निशुल्क यात्रीयों को शीतल जल उपलब्ध कराते है। जिसके चलते टीम के लोग रेलवे स्टेशन,बस स्टेण्ड पर आरओ का शीतल जल लेकर पहुंचते है और लोगों को भरी गर्मी में उन्हें पानी से त्रप्त करते है।

इस दौरान स्काउट के अधिकारी मुन्नालाल शर्मा ट्रेनिंग कमिश्नर,कमलकांत कोठारी जिला सचिव,कपिल सिंह सिसोदिया प्री.ए. एलटी. स्काउट, सुदर्शन गुप्ता स्काउटर, अभिनय गौतम सीनियर रोवर लीडर, रौनक ओझा सीनियर रोवर, रोहित सेन, आर्यन गुप्ता, अर्थव सिंघल, प्रांजल गोलिया, कु. प्रियल शर्मा मौके पर मौजूद रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *