खुदाई में मिली प्राचीन भगवान आदिनाथ की मूर्तियां जैन मंदिर ट्रस्ट को सौंपी

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के झांसी रोड आई.टी.आई. के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास जवाहर कॉलोनी शिवपुरी से शासकीय छात्रावास निर्माण के दौरान भूमि की खुदाई में प्राप्त भगवान आदिनाथ की सांगोपांग पदमासान मूर्ति नियमित पूजा अर्चना के लिए आवश्यक शर्तो के अधीन श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट निचला बाजार शिवपुरी को सौंपी जाएगी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आईटीआई के सामने निर्माणाधीन शासकीय छात्रावास के निर्माण के दौरान भगवान आदिनाथ की सांगोपांग पदमासन मूर्ति परिकर सहित मिली थी। जिन्हें जैन समाज एवं प्रशासन की बैठक उपरांत पुलिस थाना कोतवाली परिसर में रखा गया है। मूर्तियों की नियमित पूजा अर्चना करने के लिए श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट द्वारा आवेदन दिया गया। जिससे नियमित पूजा-अर्चना हो।
इस संबंध में आवेदन के समर्थन में सकल जैन समाज महा पंचायत समिति, श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट पुरानी शिवपुरी, नेमी दिगंबर जैन ट्रस्ट, महावीर दिगंबर जैन मंदिर महल कॉलोनी आदि ने भी आवेदन दिया। साथ ही मूर्तियों की सुरक्षा, संरक्षण तथा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन किए जाने का भी अनुरोध किया था। इन मूर्ति के संबंध में आमजनों को सूचना पिछले तीन वर्षो से है, परन्तु किसी के द्वारा कोई दावा प्रस्तुत नहीं किया है कि मूर्ति किसी मंदिर विशेष की है। और श्री चंद्रप्रभु जिनालय ट्रस्ट द्वारा पूजा अर्चना के लिए मूर्तियां सौंपने के लिए आग्रह किया गया। इस पर विचार करते हुए अंतरिम आदेश जारी किया गया है।