चीते को ट्रैक करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला:पत्थरों से गाड़ी के शीशे तोड़े

कूनो। खबर कूनो क्षेत्र की है जहां श्योपुर जिले के वन विभाग की टीम मादा चीता आशा को ट्रक करने के लिए शिवपुरी जिले के कूनो नेश्नल पार्क के जंगल में टीम गुरुवार रात शिवपुरी जिले के बॉर्डर पर पहुंची जहां ग्रामीणों ने वनविभाग की टीम को बदमाश समझकर उन पर पत्थर बाजी कर दी यहां बुराखेरी और बेटा गांव के आसपास सर्चिंग की।
जानकरी के अनुसार कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम पर को देख ग्रामीणों को लगा कि कोई बदमाश आए हैं। लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे वन कर्मियों की गाड़ी के शीशे टूट गए। गनीमत यह रही कि ट्रैक करने गई टीम वहां से भाग निकली। इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
मादा चीता आशा तीन-चार दिन से ही कूनो नेशनल पार्क से बाहर है। गुरुवार रात वह शिवपुरी जिले के पोहरी इलाके के बुराखेरी और बेहटा गांव के आसपास पहुंच गई थी। इसकी जानकारी लगने पर ट्रैक करते हुए वन कर्मी भी रात में वहां पहुंच गए। ग्रामीण उन्हें बदमाश समझ बैठे। उन्होंने वन कर्मियों पर पथराव कर दिया।
इस पथराव में मध्यप्रदेश शासन लिखी हुई सफेद रंग की गाड़ी के आगे और पीछे के शीशे टूट गए। शुक्रवार सुबह तक वन कर्मियों ने जिले के किसी भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई। उनकी क्षतिग्रस्त गाड़ी के फोटो सामने आए हैं।
इस बारे में पीसीसीएफ जेएस चौहान का कहना है कि अभी मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है, आपके द्वारा ही मुझे घटना के बारे में बताया गया है, मैं पता करवाता हूं।