ग्वा​लियर से शिवपुरी मामा के यहां आई 17 साल की युवती , RAPE का VIDEO बनाकर ब्लैकमेल

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के नयागांव से आ रही है। जहां एक 18 साल की युवती ने अपने साथ रेप की शिकायत की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के ​खिलाफ रेप सहित पॉस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर की रहने बाली 18 वर्षीय किशोरी ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते बर्ष वह ग्वालियर से अपने मामा के यहां नयागांव अमोला में आई थी। उस समय उसकी उम्र 17 साल कुछ माह थी। बीते 10 सितम्बर को उसके साथ गांव के ही रोहित ठाकुर ने जबरन रेप किया और इस रेप की वीडियों भी बना ली।

उसके बाद आरोपी रोहित ठाकुर ने रेप की वीडियों को उसके वाट्सएप पर भेजा और धमकी देने लगा कि नयागांव आ जा नहीं तो वह यह वीडियों बायरल कर देगा। इसी डर से मैं बीच-बीच में कई बार धमकी से डरकर गांव आती रही। इस दौरान रोहित ने मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। मैं रोहित की धमकियों से परेशान हो चुकी थी। मेरे पिता राजस्थान के जयपुर में मजदूरी करते हैं।

कुछ दिन पहले मैंने पूरी बात घर आने के बाद पापा को बताई। आज मैं अपने पापा के साथ अमोला थाना पहुंची और रोहित की शिकायत कराई है। इस मामले में थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया है कि बारदात के समय किशोरी नाबालिग थी। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले​ लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *