बेटी की शादी में मिठाई बनाने के दौरान LPG गैस सिलेंडर में भड़की आग घर का सामान जलकर खाक

कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा गांव की आदिवासी बस्ती में बेटी की शादी में मिठाई बनाने के दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर में आग भड़क गई। गैस सिलेंडर में एकाएक भड़की आग को देख मौके पर मौजूद हलवाई सहित परिवार के सदस्य भाग खड़े हुए। इस घटना में बन रहे पकवान सहित खाना बनाने की सामग्री जल कर खाक हो गई। जिसे देख बेटी का पिता फूट-फूट कर रोने लगा।
जानकारी के अनुसार आज 20 मई को बनवारी लाल आदिवासी की बेटी ज्योति की बारात पडोरा गांव आनी थी। शुक्रवार की रात बारात के स्वागत के लिए मिठाइयां बननी थी और सुबह होते ही अन्य खाने को सामग्री बनती। रात में हलवाई के द्वारा मिठाई बनाने का काम शुरू ही किया था। गर्म कढ़ाई में हलवाई ने शक्कर डाली ही थी कि इसी दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर की लेजम ने आग पकड़ ली जिसे देख मौके पर भगदड़ मच गई।
दुल्हन के भाई अरविंद आदिवासी ने बताया मौके पर मौजूद सभी लोग आग को देखकर डर गए थे इसी लिए सभी लोग मौके से भागकर सड़क पर खड़े हो गए थे। आगजनी की सूचना डायल 100 को दी थी। पुलिस के साथ सभी लोग मौके पर पहुंचे थे लेकिन तब तक मिठाई और खाना बनाने का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
दुल्हन के पिता बनवारी आदिवासी का कहना है कि आगजनी की इस घटना से उसे 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शनिवार को बेटी की बारात आनी है और खाना और मिठाई बनाने का सारा सामान जलकर खाक हो गया। उसके पास इतने पैसे भी नहीं है जिससे वह सामान को खरीदकर ला सके। दुल्हन के पिता ने मदद की गुहार लगाई।