कोतवाली पुलिस की बडी सफलता: चोरी की 12 बाईकें बरामद ,अगर आपकी बाईक चोरी हुई है तो कोतवाली में करें संपर्क

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से लगातार हो रही बाईक चोरी की बारदातों के बीच आज पुलिस की कार्यवाही से राहत भरी खबर है। आज पुलिस ने लगातार हो रही बाईक चोरी की बारदातों पर अंकुश लगाते हुए शातिर चोरों को दबौचा है। उक्त चोरों के कब्जे से पुलिस ने 12 बाईकें भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते लंबे समय से शहर में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकल चोरो को पकड़ने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया था। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया द्वारा टीम गठित कर मोटर सायकल चोरो को पकड़ने हेतु रवाना किया गया।
जिस पर शहर शिवपुरी के विभिन्न स्थानों से आरोपीगण महेश गुर्जर पुत्र पन्नालाल गुर्जर उम्र 32 साल नि० ग्राम इमलावदा थाना कोलारस तथा बृजेश गोस्वामी पुत्र रामगिर गोस्वामी उम्र 27 साल नि0 ग्राम जाखनौद थाना पोहरी जिला शिवपुरी के कब्जे से चोरी गयी 12 मोटर सायकल कीमती करीबन 5 लाख रूपए की बरामद की गयी।
उक्त सराहनीय कार्य में अमृतलाल, प्रमोद वर्मा, नरेश यादव, रविन्द्र सिरौनिया, जानकीलाल, जयकिशन राणा, अवधेश, भानवती उईके, अजीत राजावत, भोले सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र यादव,कुलदीप चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।
