गरीबों के हक का राशन डकारने बाले PDS माफियाओं पर प्रशासन का सिकंजा,चल अचल सं​पत्ति कुर्क करने की तैयारी

शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में अनियमितता ना रहे। इस पर एसडीएम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने कोलारस क्षेत्र में विक्रेताओं पर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसडीएम मोती लाल अहिरवार ने बताया कि पहले दुकानों से गायब राशन की पूर्ति राशन खरीद कर की जा रही है। जिन उचित मूल्य दुकानों के भौतिक सत्यापन में राशन कम पाया गया था।

जिस पर विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए और सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि अनियमितता की जाएगी तो संबंधित की चल अचल संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर संपत्ति कुर्क कर नीलामी की जाएगी। अनियमितता करने वाले के विरुद्ध खाद्यान्न का गबन करने पर भारतीय दंड संहिता और मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

कार्यवाही शुरू होते ही समिति प्रबंधक और विक्रेता गायब किए गए अनाज की पूर्ति बाजार से खरीद कर कर रहे हैं और शपथ पत्र भी दे रहे हैं कि कमी पाए गए राशन की पूर्ति करेंगे। आज दो उचित मूल्य दुकानों महिला बहुउद्देशीय सह संस्था रन्नौद द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान रन्नौद विक्रेता वीरेंद्र भदौरिया प्रबंधक सुमन भदौरिया और शासकीय उचित मूल्य की दुकान मोहनपुर विक्रेता हरवीर कलावत एवम प्रबंधक रमेश जाटव द्वारा 200 कुंटल गेहूं दुकानों पर स्टॉक में लाकर रखा गया है। एसडीएम कोलारस ने बताया कि राशन विक्रेताओं के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *