ब्रेकिंग न्यूज़: जमीन को लेकर विवाद,तोरण आदिवासी की पेड़ से लटकी मिली लाश,चक्काजाम,हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

बदरवास। अभी अभी खबर आ रही है कि एक 60 वर्षीय अधेड़ की मौत को लेकर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में फोरलेन हाइवे पर आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। इस मामले की सूचना पर एसडीओपी मौके पर पहुँचे ओर लोगों को समझाकर जाम निकलवाया।
जानकारी के अनुसार तोरण आदिवासी पुत्र तोपचन्द आदिवासी उम्र 60 साल निवासी बाँसखेड़ा की 5 बीघा जमीन गांव के भोलू कालवत मास्टर के यहां गिरवी रखी थी। जिसके पूरे पैसे तोरण ने चुकता कर अपनी जमीन बापिस मांगी तो भोलू कालवत मास्टर ने तोरण के साथ मारपीट कर दी।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस मारपीट की शिकायत करने रात को वह बदरवास थाने गए तो वहां उनकी कोई सुनवाई नही हुई तो वह बापिस गाँव लौट गए।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके बाद गांव बापिस पहुँचे तो भोलू ने अधेड़ तोरण की लाठियों से पिटाई की,उसके बाद उसे पेड़ पर फांसी पर टांग दिया।
इस मामले को लेकर परिजन पुलिस पर सुनवाई नही करने को लेकर आक्रोशित हो गए और उन्होंने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। इस चक्काजाम को सूचना पर थाना प्रभारी,एसडीओपी मौके पर पहुँचे।
परिजनो ने चक्काजाम करते हुए मांग की पुलिस आरोपियों को बचाने के चलते उनपर हत्या का मामला दर्ज नही कर रही है। हालांकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है।
जिसपर एसडीओपी ने मौके पर पहुँचकर लोगों को आश्वासन दिया कि अभी पीएम रिपोर्ट के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा। साथ ही उनकी जमीन बापिस दिलाने का आश्वाशन दिया। तब कही जाकर चक्काजाम खुला।