रात से लापता था युवक मुगावली चौराहा के पास पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र की है जहां कोटा झांसी हाईवे के पास मुगावली चौराहा के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ रहागीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी जिससे मौके पर पहुंची करैरा थाना पुलिस ने शव को निचे उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकरी के अनुसार पुलिस ने युवक की शिनाख्त श्योपुर के रहने वाले रामनिवास कुशवाह के रूप में की है मृतक के भाई देवेन्द्र कुशवाह ने बताया की रामनिवास टैक्ट्रर ट्राली पर ड्राईवरी का काम करता था वह रात से घर से लापता था सोमवार को करैरा थाना पुलिस ने मुझे सूचना दी थी की मेरे भाई का शव मुगावली चौराहा के पास एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।
मृतक के भाई देवेन्द्र ने बताया कि मुझे नहीं पता कि मेंरे भाई ने फांसी किन कारणों से लगाई है। करैरा थाना पुलिस ने मार्ग कायम कर शव का पोटमार्टम कराने के बाद शव को परिजानों को सौप दिया।
