IPL के नाम पर सट्टा खिलाते गौतम धाकड गिरफ्तार- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के कान्हा कुंज से आ रही है। जहां आज आईपीएल के नाम पर सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने एक सटौरिए को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाईल और 8300 रूपए जप्त कर लिए है।
थाना प्रभारी अरविंद छारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक कान्हा कुंज में आईपीएल के नाम पर सट्टा लगवा रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी मय दल के मौके पर पहुंचे तो वहां आरोपी गौतम धाकड पुत्र रामसिंह धाकड उम्र 30 साल निवासी कान्हा कुंज सट्टा खिला रहा था। जिसपर से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 8300 रूपए नगद और एक एमआई कंपनी का मोबाईल जप्त कर लिया है।

Advertisement
