किसानों से कॉन्ट्रेक्ट पर लगाबाई मटर की फसल,खरीदने से कर दिया इंकार,एंजेन्ट सहित कंपनी के मालिक पर धोखाधडी की FIR

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहां कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर 40-50 किसानों से मटर की फसल लगवाने और उसे नहीं खरीदने वाली कंपनी के मालिक और क्षेत्रीय एजेंट के खिलाफ कोलारस पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार निहाल सिंह पुत्र लालू सिंह रघुवंशी उम्र 75 साल ने कोलारस पुलिस में शिकायत की थी जिसमें बताया था कि मैं ग्राम अनंतपुर का रहने वाला किसान हूं। अक्टूबर 2022 में मुझे ओम सांई सीड्स खर्रा जिला जालौन उ.प्र. के मालिक राजेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार पटेल और कंपनी एजेंट सचिन जाट पुत्र लाभ सिंह जाट ग्राम कपराना जिला शिवपुरी ने शैलेन्द्र रघुवंशी उर्फ़ टीटू के मार्फत 2 क्विंटल 40 किलो मटर का बीज दिया था बदले में मुझे फसल से 4 क्विंटल 80 किलो मटर कंपनी को वापस करना था। इसके अलावा कंपनी ने कहा था कि 5 हजार रुपए क्विंटल के हिसाब से मटर खरीदी जाएगी।
फरवरी के अंत में मेरी मटर की फसल तैयार हो गई, तब मैंने और अन्य किसानों ने कंपनी के मालिक और एजेंट से संपर्क किया। भाव कम होने की बात कहकर वे फसल खरीदने में आनाकानी करने लगे, तब हम लोगों ने लोकल एजेंट टीटू उर्फ शैलेंद्र रघुवंशी से कहा तो उसने ओम सांई सीड्स के राजेश कुमार और सचिन जाट को वादे के मुताबिक फसल खरीदने को कहा था। किसानों के साथ धोखाधड़ी की शिकायत कोलारस एसडीएम से की गई थी।
इसके बाद 13 अप्रैल 2023 को कोलारस में कम्पनी के लोग 4500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से मटर की फसल खरीदने को राजी हो गए थे, फिर 15 अप्रैल 2023 को कंपनी के लोग आए और दिए हुए 2 क्विंटल 40 किलो बीज के बदले 4 क्विंटल 80 किलो मटर ले ली। बची हुई 49 क्विंटल मटर की फसल भी उन्होंने ले ली।
इसके बाद मालिक राजेश कुमार ने मुझे 2 लाख 20 हजार रुपए का चेक थमा दिया, जब मैं चेक को क्लीयर कराने बैंक खाते में लगाया तो बैंक ने उस चेक को एकाउंट फ्रोजन बताकर वापस कर दिया, तब मैंने अन्य लोगों को चेक दिखाया, तब मुझे मालूम चला कि कंपनी ओम सांई सीड्स के मालिक राजेश कुमार ने किसी अन्य कंपनी कुमार एग्रो सीड्स का चेक किसी शीरध्वज के नाम से हस्ताक्षर किया हुआ, मुझे दे दिया है।
किसान ने कहा था कि कंपनी ने मेरे साथ धोखाधड़ी की और मेरी फसल भी ले गए। इसके साथ ही अन्य किसानों की फसल जस की तस रखी रह गई। पीड़ित किसान की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने राजेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार पटेल निवासी जिला जालौन उ.प्र. और कंपनी एजेंट सचिन जाट जिला शिवपुरी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
