ट्रैक्टर की सर्विस कराने शिवपुरी आ रहा था रामवीर,ट्रक ने टक्कर मार दी, ट्रेक्टर पलटा और रामवीर नीचे दब गया

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के झांसी कोटा हाईवे से आ रही है। जहां अपने घर से ट्रेक्टर की सर्विस कराने जा रहे एक ट्रैक्टर को एक ट्रक चालक ने उडा दिया। जिससे ट्रेक्टर पलट गया और इस टैक्टर ने नीचे ट्रेक्टर चला रहा युवक दब गया। इस हादसे में ट्रेक्टर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रामवीर पुत्र श्यामसिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी खुटैला अपने घर से ट्रेक्टर की सर्विस कराने शिवपुरी आ रहा था। तभी शिवपुरी मोड पर जैसे ही उसने ट्रैक्टर मोडा सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को उडा दिया। जिससे ट्रेक्टर पलट गया और युवक ट्रेक्टर के नीचे दब गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटे आई है। जिसे सुरवाया पुलिस अपनी गाडी से जिला चिकित्सालय लेकर आई। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।