30 मई को होना थी युवती की शादी,शादी के 21 दिन पहले BF के साथ भाग गई 20 साल की GF

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को पडौस का ही एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस चौकी खोड में की। जहां पुलिस ने भी महज गुमशुदगी दर्ज कर इतिश्री कर ली है। पुलिस अभी तक युवक की तलाश में नहीं गई है।
पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए 55 साल की महिला निवासी वीरा ने बताया है कि उसकी 19 साल 8 माह की बेटी अपने परिजनों के साथ घर में सो रही थी। सुबह जब सोकर उठे तो बेटी घर से गायब थी। पीडिता ने बताया है कि जब उसने तलाश की तो उसके पडौस में रहने बाला अनिल जाटव भी घर से गायब है। जिसके चलते उन्हे शक है कि उसकी बेटी को अनिल जाटव भगाकर ले गया है।
पीडिता ने बताया है कि बीते लंबे समय से आरोपी अनिल जाटव उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। एक बार उसने उसकी बेटी को मोबाईल भी दिया था। जिसे परिजनों ने पकड लिया था। उसके बाद से आरोपी उन्हें धमकी देता रहता था। इसी बीच उन्होंने बेटी की सगाई शिवपुरी में कर दी थी। जिसके चलते उसकी शादी 30 मई को होनी थी। शादी से महज 21 दिन पहले उक्त आरोपी उसकी बेटी को अपने साथ भगाकर ले गया है।