हाथ ठेला व्यापारियों को किया हॉकर्स जोन में शिफ्ट,दुकानदार मायूस ,CMO बोले टीनशेड लगाऐंगे

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से शहर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने क लिए शहर के मुख्य बाजार में खडे होकर हाथ ठेला लगाने बाले ठेला संचालकों को शिफ्ट करने की कबायत जारी है। यह अभियान प्रशासन की आधी अधूरी व्यवस्थाओं के चलते परेशानी का शबब बना हुआ है। इसी के चलते आज नगरीय प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के पोहरी रोड पर स्थित अंतरराज्जीय बस स्टैंड के बाहर हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने वालों के हाथ ठेला को हटवाकर उन्हें बस स्टैंड के भीतर जगह दी गई है।
जिस जगह से हाथ ठेले वालों को हटाया गया है, वहां ऑटो स्टैंड बनेगा। हालांकि नगरीय प्रशासन के इस फैसले से बस स्टैंड क्षेत्र में हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने वालों में मायूसी देखी गई। लोगों का कहना था कि बस स्टैंड के पिछले हिस्से में उन्हें जगह दी गई है, जहां न ही कोई व्यवस्था की गई है न ही कोई बस का यात्री खरीददारी करने आएगा और न अन्य लोग। नगरीय प्रशासन के इस फैसले से उन्हें रोजगार छिनने का डर सता रहा है। हालांकि नगर पालिका सीएमओ केशव सगर का कहना है कि जल्द ही नगर पालिका प्रशासन बस स्टैंड पर बनाए गए हॉकर्स जोन में पेवर्स ब्लॉग सहित दुकानदारों को खड़े होने के लिए टीनशेड लगाकर देगा।