बस से कुचलने वाली महिला की हुई 18 घंटे बाद शिनाख्त, बस का पहिया चढ़ने से हुई थी मौत, फरार बाइक चालक अब भी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर वायपास नवाब सहाब रोड पर मंगलवार की देर शाम बस से कुचलने से एक महिला की मौत हो गई थी महिला जिस बाइक पर सवार थी वह युवक बाइक को लेकर फरार हो गया था। देर शाम तक महिला और घटनास्थल से भागे बाइक चालक की पुलिस नहीं कर सकी थी। अब घटना के 18 घंटे बाद कोतवाली पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर ली है। लेकिन घटनास्थल से भागे बाइक चालक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस बाइक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि महिला की पहचान मुनेश आदिवासी पत्नी कैलाश आदिवासी उम्र 40 वर्ष के रूप में की है। देहात थाना क्षेत्र के मदकपुरा की रहने वाली है। महिला मजदूरी का काम करती है और हर रोज मजदूरी के लिए घर से चली जाती थी। बीते रोज भी महिला मजदूरी कर लौट रही थी इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई थी। पुलिस लगातार मृतिका की शिनाख्त में जुटी हुई थी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि मदकपुरा लुधावली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला लापता है। पूछताश में महिला की पहचान हो सकी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला रात में घर नहीं पहुंची इसके बावजूद पति ने पुलिस को सूचना नहीं की, मृतिका के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है साथ ही पुलिस घटना के समय भागे बाइक चालक की तलाश कर रही है।

ये थी घटना, सीसीटीवी में भी हुई थी कैद

जैन सर्विस की बस क्रमांक RJ18 PA 7575 शिवपुरी से कोटा राजस्थान की और जा रही थी मंगलवार की रात करीब आठ बजे सिलीपर कोच बस मनियर टोल टैक्स के पास नवाब सहाब लिंक रोड से होते हुए गुजर रही थी। इसी दौरान एक बाइक ने सड़क को क्रॉस किया ही था कि बस के ड्राइवर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार अज्ञात महिला के सिर के ऊपर से बस का पहिया गुजर गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तत्काल बाद बाइक चालक बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *