थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने करैरा थाने की संभाली कमान, टीआई सतीश सिंह चौहान को दी विदाई

करैरा। पुलिस थाना करैरा की कमान नगर निरीक्षक सुरेश शर्मा ने संभाल ली है। वहीं पूर्व में पदस्थ थाना प्रभारी सतीश चौहान के लिए विदाई कार्यक्रम किया गया। शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद समस्त बीट प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी की बीट में अवैध शराब, जुआ-सट्टा व स्मैक जैसा कारोबार पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शर्मा हाल ही में जिले के खनियाधाना व बदरवास पुलिस थाना प्रभारी रह चुके हैं। दोनों ही थानों पर इनकी असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई के चलते अपराधियों के हौसले पस्त रहे है। अब करैरा थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की इनसे अपेक्षा है।

करैरा में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि शराब, जुआ-सट्टा व स्मेक के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की टीम शराब, स्मेक व जुआ-सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसती रहेगी।

नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई लगातार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अवैध शराब विक्रय व होटलों व ढाबों पर होने वाली नशाखोरी, जुआ सट्टा को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा, जनता में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही क्षेत्र वासियों के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास वह करेंगे।

थाना क्षेत्र में महिला हिंसा, मोबाइल क्राइम, क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के साथ अन्य अपराधों के ग्राफ को कम करने के साथ क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर पूर्णतः रोक एवं समाज में व्याप्त अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना प्रथम लक्ष्य रहेगा।

करैरा पुलिस थाने में तैनात रहे टीआई सतीश सिंह चौहान को यादगार विदाई दी गई। टीआई सतीश सिंह चौहान दो साल पहले इस थाने में तैनात हुए थे। उनके मिलनसार और सौम्य छवि के चलते लोग काफी पसंद करते थे। लेकिन इसी बीच उनका तबादला हो गया।

इस खबर से लोग काफी मायूस नजर आए कस्बे के एक होटल में उनकी विदाई समारोह आयोजित किया गया। टीआई सतीश सिंह चौहान ने इस प्रेम और सम्मान के लिए पुलिस स्टाफ के साथ यहां के लोगों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *