प्ले ग्राउण्ड से बच्चों की साईकिल चुराने बाला चोर पकडा,स्मैक के नशे के लिए करता था चोरी,फोटो वायरल होने पर पकडा गया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के प्ले ग्राउण्ड से आ रही है। जहां लगातार प्ले ग्राउण्ड से मासूमों की साईकिल चुराने बाले युवक को पुलिस ने दबौच लिया है। उक्त आरोपी स्मैक का आदि है और स्मैक के ​नशे के लिए मासूमों की बाईकों को चोरी करता था। इसका एक सीसीटीव्ही का फोटो भी शोसल मीडिया पर बायरल हुआ था। इस फोटों के बायरल होने के बाद इसे आज कोतवाली पुलिस ने दबौच लिया है।

नगर निरीक्षक अमित भदौरिया ने बताया कि तात्या टोपे खेल परिसर में हर रोज एक या दो साइकिल चोरी हो रहीं थी। इसकी कई शिकायतें सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने आज फिजिकल थाना पुलिस की मदद से आरोपी चोर महेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फिजिकल थाना क्षेत्र के करौंदी कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 साईकिलों को बरामद कर लिया है और भी चोरी हुई साईकिलों की पूछताछ पुलिस चोर से कर रही है।

बताया गया है कि यह चोर सनकी है और यह चोरी की बारदतों को स्मैक के नशे के लिए अंजाम देता था। इस चोर के पकडे जाने पर मासूम बच्चों के ​परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *