नगर पंचायत की बसूली से त्रस्त AUTO चालक ने कार्यालय के बाहर फांसी लगाने का किया प्रयास, VIDEO वायरल

कोलारस। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज नगर पालिका की बसूली से त्रस्त एक युवक ने नप कार्यालय के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। इसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह युवक फांसी लगाते हुए दिखाई दे रहा है। जो गले में फंदा डाले हुए है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे ऑटो टेक्सी चालक परेशान होकर हड़ताल की उसके बाद आक्रोशित होकर दो दर्जन से अधिक टेक्सी चालको ने पहले तो तहसील परिसर में पहुच कर विरोध प्रदर्शन किया फिर नारे बाजी हुई ऑटो टेक्सी चालको की समस्या देख तहसीलदार शिव दयाल शर्मा मौके पर पहुचे ओर ज्ञापन लिया तहसीलदार शर्मा ने ऑटो चालकों को समझाइश दी जल्द ही आपकी समस्या खत्म होगी तब जाकर ज्ञापन देकर तहसील परिसर से ऑटो टेक्सी हटाये गए।

बता दे कि ऑटो चालकों को संतुष्टि नहीं दिखाई दी तो समस्त ऑटो टेक्सी चालको ने नगर परिषद में धरना प्रदर्शन दिया वहां भी एक ज्ञापन की प्रति नगर परिषद बाबू को दी और जल्द ही समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की गई।

इसी बीच मे एक ऑटो चालक ने नगर परिषद के गेट पर तौलिया डाल अपना विरोध जताया समय पर हमें न्याय नहीं मिला तो अच्छा नहीं होगा और सभी ऑटो चालक नगर की अबैध बसूली से तंग आकर नगर परिषद में जान देंगे, फांसी लगाते देख नगर परिषद अमले के हाथ पैर फूल गए, सूचना पाते ही अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह मौके पर पहुचे ओर रिंकू यादव नामक ऑटो चालक को समझाइश दी और जल्द ही समस्या खत्म होगी आप लोग समझदारी से काम ले ठेकेदार की मनमानी अब हमेशा के लिए खत्म करने का निर्णय सीएमओ के साथ बैठ कर लेते है रोज रोज की दिक्क्क्त नहीं चाहिए यह कहना है नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह का।

इनका कहना है
हम मीटिंग में व्यस्त थे हमे सूचना मिली की ऑटो चालकों ने तहसील परिसर में टेक्सी लगा दी है हमने उनकी समस्या सुनी ज्ञापन लिया है एक दो दिन में ऑटो वालो की परेशानी दूर की जावेगी।
शिव दयाल शर्मा, तहसीलदार रन्नौद

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *