कांग्रेस के नारी सम्मान योजना के शुभारंभ में महिला पार्षद का अपमान,विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार से जमकर हुई बहस

शिवपुरी। आज कांग्रेस के नारी सम्मान योजना के शुभारंभ में महिला पार्षद और विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार में जमकर बहस हो गई। यह वहस उस समय हुई जब इस कार्यक्रम में ​मीडियाकर्मी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस की महिला पार्षद मोनिका सीटू सरैया के बीच जमकर बहस भी होती हुई दिखाई दे रही है।

विदित हो कि आज 9 मई से पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया से नारी सम्मान योजना का भव्य शुभारम्भ किया है। इस कार्यक्रम में कमलनाथ द्वारा घोषणा की गई है कि कमलनाथ सरकार आने के बाद महिलाओं को 1500 रुपए महीना महिला सम्मान निधि, 500 रुपए गैस सिलेंडर और 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिलेगी।

यह बताने के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता आयोजन किया गया था। इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह मौजूद थे। इसके अतिरिक्त मंच पर जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष विजय चौहान, संगठन प्रभारी डॉ. रश्मि पवार, प्रदेश प्रवक्ता अजीत भदौरिया, करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव, पूर्व विधायक गणेश गौतम, हरिबल्लभ शुक्ला सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद थे। जिनके सामने विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार और महिला कांग्रेसी पार्षद मोनिका सीटू सरैया के बीच विवाद हो गया।

नारी सम्मान के लिए की जाने वाली घोषणाओं के लिए कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के शुरू होने से पहले मंच के सामने वार्ड क्रमांक 6 महिला कांग्रेसी पार्षद मोनिका सीटू सरैया बैठी हुई थी। इसी दौरान विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार ने उन्हें नारी सम्मान का हवाला देते हुए मंच पर बैठा लिया था लेकिन एक दूसरे पुरुष कांग्रेसी नेता को मंच पर बैठाने के लिए कुछ देर बाद विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार ने महिला कांग्रेसी पार्षद मोनिका सीटू सरैया को मंच से कुर्सी खाली करने की बात कह दी। इस बात का विरोध करते हुए महिला कांग्रेसी पार्षद मोनिका सीटू सरैया ने नारी के अपमान के आरोप विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार पर मढ़ दिए।

इस दौरान महिला कांग्रेसी पार्षद मोनिका सरैया के पति भी मौके पर पंहुच गए, जिनके द्वारा विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार पर गलत व्यवहार के आरोप लगाए है। काफी देर तक चले इस हंगामे को कांग्रेस के बड़े नेताओं ने शांत कराया। इसके बाद महिला पार्षद अपने पति के साथ पत्रकारवार्ता को छोड़कर चली गईं। महिला कांग्रेसी पार्षद मोनिका सरैया का कहना है कि नारी सम्मान के कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेसियों नारी का अपमान किया गया है। इधर, विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार ने कहा कि हमने किसी का अपमान नहीं किया है यह हमारे आपस का मामला है, हम आपस में बात कर इसे सुलटा लेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *