खेल मैदान में पंचायत ने किया कुएं का निर्माण जिससे खिलाडी परेशान जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के डामरौनकलां पंचायत की है जहां खेल मैदान के लिए आरक्षित जमीन में 6 लाख रुपए की लागत से निर्मल नीर कुआं का निर्माण हो रहा है। यह निर्माण कार्य भी मजदूरों की जगह जेसीबी व ट्रैक्टरों से कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य से गांव के युवा खिलाड़ियों में आक्रोश बना हुआ है। इधर जिम्मेदार सब जानकर भी अनजान बने हुए है।

स्थानीय नागरिकों ने इस पूरे मामले में आपत्ति जताते हुए निर्मल नीर कुएं के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं युवाओं का कहना है कि जब यह जगह पहले से खेल मैदान के लिए आरक्षित है तो यहां पर कुआं कैसे बनाया जा सकता है। ऐसे में इस मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इधर कुएं का निर्माण लगभग पूरा होने को है।

स्थानीय नागरिक पवन खटीक ने बताया कि गलत तरीके से खेल मैदान में कुएं का निर्माण पंचायत के कर्ताधर्ताओं द्वारा कराया जा रहा है। यह पूरी तरह से गलत है। मैं इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ व एसडीएम से शिकायत कर चुका हूं।

डामरौनकंला सचिव लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि गांव में कोई शासकीय जगह नहीं बची है। अधिकांश शासकीय जगह पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण करके रखा है। कुएं की जरूरत थी, इसलिए मैदान के एक कोने में कुएं का निर्माण करा रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *