करैरा से गायब दो चचेरी बहनें शिवपुरी के दो बत्ती क्षेत्र में मिली

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के रौजीना गांव से आ रही है। जहां बीते 1 मई को घर से गायब दो चचेरी बहनें पुलिस ने शिवपुरी से सुरक्षित बरामद कर ली है। उक्त दोनो किशोरी पहले शिवपुरी रहती थी। परंतु लंबे समय से वह शिवपुरी नहीं आई तो दोनों बहनें मेला देखने का मूड बनाकर शिवपुरी आ गई थी। इस मामले में परिजनों ने दोनों के अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

टीआई सतीश चौहान ने बताया कि मिलने वाले व दोस्तों से संपर्क कर पूछताछ की। पता चलने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली और साइबर सेल की मदद ली। शनिवार को पता चला कि बच्चियां दो बत्ती चौराहा शिवपुरी पर हैं। दाेनों बच्चियों को शिवपुरी से बरामद कर पुलिस करैरा ले गई। बताया जा रहा है कि बच्चियां पहले शिवपुरी ही रहती थीं, इसलिए घूमने के लिए बिना बताए घर से चली आईं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *