बाड़े पर कब्जा को लेकर खूनी संघर्ष: दबंगों ने पूर्व सरपंच के परिवार पर बोला हमला

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थानांतर्गत ग्राम अमोलपठा से आ रही है जहां बाड़े पर कब्जा करने को लेकर दबंगों ने पूर्व सरपंच के स्वजनों पर लाठियां भांजते हुए पथराव कर दिया। इससे चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम अमोलपठा निवासी पूर्व सरपंच विनोद पुत्र लक्ष्मीनारायण जैन का गांव में एक बाड़ा है। विनोद जैन के इस बाड़े पर गांव के दबंगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। जब विनोद जैन के अन्य स्वजनों ने उन्हें कब्जा करने से मना करते हुए रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में मुंहवाद हो गया। यह मुंहवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि दबंगों ने जैन परिवार के लोगों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया।

जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने पथराव भी करना शुरू कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी लाठियां चलाना शुरू हो गया। कुछ देर बाद पूरे गांव में एक दूसरे पर लाठियां

मामले में जैन परिवार के विनोद पुत्र लक्ष्मीनारायण जैन, सुनील पुत्र जमुना प्रसाद जैन, हेमंत पुत्र निर्मल जैन, राहुल पुत्र राजेंद्र जैन घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित जगदीश परमार, नातीराजा, शिशुपाल, राजा साहब के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *