बुलेरो से कुचलकर 6 साल के मासूम की मौत: आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई,कोतवाली के बाहर चक्काजाम कर दिया

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के सिटी कोतवाली के बाहर से आ रही है जहा कल एक 6 साल के मासूम की बुलैरो से कुचल जाने के बाद मौत से गुस्साए परिजनों ने आज सुबह सुबह कोतवाली के बाहर चक्काजाम कर दिया है। इस मामले में परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है।
विदित हो कि कल शाम शिवहरे होटल के संचालक राजकुमार शिवहरे के 6 साल के मासूम पुनीत की एक बुलेरों कार के चालक की लापरवाही से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद रात में परिजनों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था की अगर सुबह तक आरोपी गिरफ्तार नही किया तो वह मासूम का पीएम भी नही कराएंगे और न ही उसका अंतिम संस्कार करेंगे। इसी के चलते आज जब सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजनों ने कोतवाली के बाहर चक्काजाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक कोतवाली के बाहर चक्काजाम जारी है।
Advertisement