लुटेरे विभाग के JE सि​द्दीकी की लापरवाही के चलते काटना पडा था 16 साल के युवक का हाथ, JE सहित दो पर मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक आवेदन की जांच पर से जेई सहित एक कर्मचारी पर मामला दर्ज किया है। इस मामले में लुटेरे विभाग के कर्ता धर्ताआके की लापरवाही के चलते एक 16 साल के युवक का हाथ कांटना पडा है। इस मामले में पुलिस ने अब जेई सहित एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सिघारई के बेरू आदिवासी ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा रामवीर आदिवासी उम्र 16 साल जंगल में बकरियां चराने गया था। उसकी बकरियां तो बापस आ गई परंतु बेटा रामवीर बापस नहीं आया था। जब उसे तलाशने जंगल में गए तो रामबीर बेहोशी की हालात में पडा हुआ मिला। उस समय उसका हाथ और शरीर बुरी तरह से जल गया था। जब मौके पर देखा तो गोदावरी सिंघारई रोड के पास बडी लाईन के तार जमींन पर लटके हुए थे। जिसकी चपेट में युवक आ गया।

परिजन रामवीर को लेकर कोलारस अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया जहां उसका इलाज के दौरान डॉक्टरों ने आॅपरेशन कर हाथ काटा दिया। जिसके चलते युवक जिंदगी भर के लिए विकलांग हो गया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना इंदार में की। जहां पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी जेई एमआर सिद्दीकी और लाईनमेन बाबूप्रसाद कलावत के खिलाफ धारा 279,338 के तहत मामला दर्ज कर​ विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *