BREAKING NEWS: बोरवेल खनन करने बाली गाडी ने बाईक सबारों को उडाया,पिता की मौत,13 साल का बेटा गंभीर

मुकेश प्रजापति @ खनियांधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज ग्राम बुकर्रा के पास अभी एक बडा हादसा हुआ है। एक शादी में शामिल होकर आ रहे एक पिता और बेटे को बोरवेल खनन करने बाली एक गाडी ने रौंद दिया। जिससे बाप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मनीराम पुत्र मानसिंह प्रजापति उम्र 45 साल निवासी बुकर्रा अपने घर से शादी शामिल होने अपने 13 साल के बेटे ध्रुव प्रजापति के साथ गया था। शादी में खाना खाने के बाद लौटते समय उनकी बाईक बोरबैल खनन की गाडी में जा भिडी। जिससे बाईक पर सबार पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement