4 माह से शिवपुरी से गायब 12 साल की किशोरी डबरा में मजदूरी करती मिली,बोली घर बाले परेशान करते थे इसलिए BF के साथ गई थी

शिवपुरी। आज बैराड पुलिस ने 4 माह पहले गायब एक नाबालिग किशोरी को डबरा से दस्तयाब कर लिया है। उक्त किशोरी वहां अपने बीएफ के साथ रह रही थी और मजदूरी कर रही थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं ।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी मनीष यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना बैराड़ द्वारा 04 माह से गुम हुई नाबालिक बालिका को डबरा जिला ग्वालियर से दस्तयाब किया करने मे सफलता हांसिल की है ।
बताया गया है कि पीडिता की मां निवासी ग्राम देवपुरा थाना बैराड ने बताया था कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 12 साल निवासी देवपुरा, बैराड़ मे मेला देखने की कहकर गई थी वापस नही आऩे पर तलाश किया तो लडकी का कोई पता नही चला । उक्त रिपोर्ट पर से धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस लगातार अपह्रता की तलाश के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे थे आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त किशोरी डबरा जिला ग्वालियर में है। जिस पर से आज थाना प्रभारी नवीन यादव और अरविंद सिंह चौहना मौके पर पहुंचे। जहां उक्त किशोरी एक धान के खेत में मजदूरी कर धान लगा रही थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को दस्याब कर लिया है।
किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिजनों से परेशान थी। जिसके चलते वह अपने बीएफ प्राण सिंह के साथ घर से भाग गई थी। पुलिस अब किशोरी के माननीय न्यायालय के समक्ष वयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्यवाही करेगी।