वधु पक्ष की गाड़ी पर रास्ते में वर पक्ष से आए रिश्तेदारों ने कर दिया हमला

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पड़ोदा गांव के पास फलदान कार्यक्रम से लौट रहे वधु पक्ष की गाड़ी पर रास्ते में वर पक्ष से आए रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। डंडों से गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी जबकि वधु पक्ष के लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। जहॉं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी अनुसार नवल सिंह उम्र 55 साल पुत्र कन्हैयालाल पाल निवासी मालवर्वे पोहरी शनिवार को फलदान लेकर सुआटोर गांव आए थे। फलदान के वक्त वर पक्ष के रिश्तेदार मोहनसिंह पाल से मुंहबाद हो गया। नवलसिंह बोलेरो गाड़ी से अपने लोगों के साथ शनिवार की शाम 6 बजे अपने घर लौ​ट रहे थे। तभी पड़ोदा गांव के आम रास्ते में गाड़ी रोककर डंडों से हमला कर दिया। हमले में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है व उसमें सवार लोगों को चोटें आई हैं। तेंदुआ थाना पुलिस ने नवलसिंह की रिपोर्ट पर राजू पाल, मोहन सिंह पाल व दो अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *