7 को होनी थी शादी:उससे पहले ही प्रेमी उडा ले गाया अपनी प्रेमिका पिता बोला- शादी के कार्ड भी बट चुके हैं

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बनोटा गांव की है जहॉं 24 अप्रैल की रात एक 18 साल की युवती को उसका प्रेमी भगा कर ले गया। युवती की शादी 7 मई की है। परिजनों ने युवती को ढूंढ निकालने की अर्जी एसपी से लगाई हैं।
मामा के लड़के के साला भगा ले गया –
बनोटा गांव के रहने वाले पीड़ित पिता और मां ने बताया कि उनकी इकलौती बेटी की शादी 7 मई को तय हुई थी। बेटी की बारात भरतपुर (पिछोर) से आने वाली थी परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था लेकिन 24 अप्रैल की रात नाद गांव का रहने वाला मुनेश लोधी बेटी को भगा कर ले गया। उन्हें आशंका है कि बेटी पर उसने किसी प्रकार का जादू टोना करा दिया था क्योंकि अभी तक दोनों के बीच चल रही इस प्रकार की बात का कोई पता ही नहीं लग सका था। मुनेश लोधी बेटी के मामा के लड़के का साला था रिस्तेदारी होने की बजह से उसका घर में आना-जाना बना रहता है। बेटी को भगाने में मुनेश के भाई बृजेश और उसके परिवार वालों का हाथ हैं। पिछोर थाना पुलिस ने बेटी को भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। कई दिन गुजर चुके हैं लेकिन अब तक बेटी की तलाश पुलिस नहीं कर सकी है। जबकि 7 मई को उसकी बारात आने बाली है।

दोनों भाभियों के ले गई जेबर –
लापता युवती के भाई ने बताया कि हम दो भाई है मेरी बहन मेरी पत्नी और मेरी भाभी की लगभग तीन लाख रुपए की रकम सहित पचास हजार रुपए भी घर से अपने साथ ले गई है। वह हमारी एकलौती बहन थी इसी लिए घर का कीमती सामान उसी के हवाले रहता था।
इनका है कहना –
युवती की गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस युवती को बरामद करने का भरकस प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक युवती का सुराग नहीं लग सका है। युवती की तलाश की जा रही है।
गब्बर सिंह गुर्जर थाना प्रभारी पिछोर
