ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, मामला संधिग्ध ससुराल आने के बाद शाम को लापता हो गया था सुबह मिली लाश

शिवपुरी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पोहरी क्रॉसिंग के पास रेल की पटरी पर एक युवक की कटी हुई लाश सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बरामद की है। संभवत युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकरी अनुसार पुलिस ने युवक की शिनाख्त महेंद्र जाटव उम्र 21 वर्ष बैराड़ थाना क्षेत्र के गोंदरी निवासी के रूप में की है। बताया गया है महेंद्र बीते रोज अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल राती किरार आया हुआ था। बीते शाम महेंद्र अपनी ससुराल से लापता हो गया था जिसका शव आज पटरी पर पड़ा हुआ मिला। ट्रेन से कटकर महेंद्र का एक पैर अलग हो चुका था।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि जीआरपी थाने से सूचना प्राप्त हुई थी कि आज सुबह देहरादून एक्सप्रेस के पायलट ने द्वारा रेल की पटरी पर मृत अवस्था में एक युवक के पड़े होने की सूचना दी गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के चाचा लक्ष्मण जाटव ने बताया कि महेंद्र जाटव की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी महेंद्र के कोई बच्चा भी नहीं है बीते रोज महेंद्र अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल राती करार आया हुआ था लेकिन वह रात में अचानक से लापता हो गया उसकी मौत किसी साजिश के तहत हुई है। बताया गया है युवक का झगड़ा अपने ससुराल में हुआ था जिसके बाद वह घर से बीते शाम निकल गया था और आज सुबह उसकी लाश रेल की पटरी पर मिली है।