पति की मौत के बाद जेठ ने घर पर जमाया कब्जा:मायके से लौटी छोटे भाई पत्नी के साथ जेठ ने मारपीट, कहा- हिस्सा मांगा तो जान से मार दूंगा

शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र विलौआ गांव में एक युवक ने अपने छोटे भाई की मौत के बाद जमीन और मकान पर कब्जा कर लिया। यही नहीं युवक ने भाई की पत्नी से मारपीट की और घर से बेदखल कर दिया।
जानकरी के आनूसर अनीता शिवहरे ने बताया कि मेरी शादी 22 साल पहले विलौआ के रहने वाले रामलखन शिवहरे से हुई थी। लेकिन हमें बच्चे नहीं हुए। इस बीच मेरे पति नशे के आदी हो चुके थे। नशे के हाल में मेरे पति ने 13 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
अगस्त माह में मेरा भाई मुझे मेरे मायके मुडियर थाना शाहवाद राजस्थान ले गया गया था। इस बीच में नवंबर माह में वापस अपने ससुराल आई थी तो मेरे जेठ ने मुझसे झगड़ा किया था इसके बाद फिर में अपने भाई के साथ वापस अपने मायके चली गए थी। आज जब में पुनः अपने भाई सुनील शिवहरे के साथ आई तो मेरे घर मे मेरे जेठ रघुवीर शिवहरे ने ताले लगा रखे थे मैने कहा कि मेरे घर के ताले खोल दो।
इस पर मेरे जेठ रघुवीर शिवहरे ने अपशब्द कहते हुए कहा कि तेरा पति मर चुका है। अब यहां क्या लेने आई है? जब मैने अपने घर का ताला खोलने के लिए कहा तो मेरे जेठ ने मेरे साथ मारपीट कर दी। साथ ही धमकी दी है कि अगर दोबारा मकान और जमीन का हिस्सा मांगने आई तो जान से खत्म कर दूंगा।
महिला की शिकायत पर छर्च थाना पुलिस ने रघुवीर शिवहरे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।.