ससुरालियों के खिलाफ चल रहे मामले की तारीख करके लौट रही बहु को जेठ ने कार से कुचलने की कोशिश की

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है जहाॅं एक कार चालक ने बाइक से जा रहे एक युवक और बाइक पर सवार महिला को कुचलने के प्रयास किया गया। लेकिन गनीमत रही कि दोनों में से किसी को भी चोटें नहीं आई हैं। बाइक सबार महिला ने बताया कि कार चालक उसका जेठ है। महिला ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में पहुंचकर दर्ज कराई है

जानकारी अनुसार श्वेता लोधी पत्नी विवेक लोधी की शादी 2020 में विवेक लोधी के साथ हुई थी लेकिन कुछ समय तक तो सब ठीक चला लेकिन बाद मे आए दिन दहेज की डिमांड करने लगे जिसके बाद इसी दुख में महिला के पिता का भी देहांत हो गया। इसके बावजूद 5 लाख रुपए भी महिला के घर वालों ने उन्हें दे दिए थे परन्तु उसके बाद भी उनका रवैया नहीं बदला और पिछले 6 माह से महिला अपने ताऊ के यहां शक्तिपुरम सिद्धेश्वर मंदिर के पीछे शिवपुरी में रह रही है।

श्वेता ने बताया कि उसका कोर्ट में दहेज का केस चल रहा है उसने फिजिकल थाने में दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया था। जिसकी कई तारीख हो चुकी है आज भी कोर्ट में केस की तारीख थी और वह अपने भाई सत्येंद्र लोधी के साथ कोर्ट की तारीख में गई थी। जब वह कोर्ट से लौट कर वापस जा रहे थे तो ठंडी सड़क पर महिला के भाई की बाइक में उसके जेठ ने कार से टक्कर मारी उसके बाद उसे कुचलने का भी प्रयास किया लेकिन गनीमत रही कि दोनों सुरक्षित रहे और महिला और उसका भाई कोतवाली पहुंचा जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *