बडी खबर: मेडीकल कॉलेज में भर्ती एवं खरीदी घोटाले की जांच करने पहुंची EOW की टीम,मचा हडकंप

नेपाल सिंह बघेल@ शिवपुरी। आज शिवपुरी मेडीकल कॉलेज में उस समय हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई जब शिवपुरी मेडीकल कॉलेज में एक दम से ईओडब्ल्यू की टीम जा पहुंची। टीम को देखकर मेडीकल कॉलेज के कर्मचारी एक दम से चौक गए। बताया गया है कि यह टीम कोविड काल में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में हुई कर्मचारियों की भर्ती और खरीदी में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने आज ग्वालियर से यह ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची।
ईओडब्ल्यू के दल ने यहां कुशल कर्मी के रूप में भर्ती कर्मचारियों से अकुशल कर्मचारियों का काम कराया जा रहा है और उन्हें वेतन भी उनकी योग्यता अनुसार नहीं दिया जा रहा। साथ ही कोविडकाल में जो सामान की खरीदी की गई थी उसमें भी अनियमितता सामने आई है, मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा की जिम्मेदारी का ठेका जिस हाइट्स कंपनी को मिला है उसकी जगह यू डी एस कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे हैं। आज इसी के चलते ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीम द्वारा शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है साथ ही सात दिवस के भीतर मांगे गए दस्तावेजों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर केवी वर्मा का कहना है कि कोविड-19 में आपदा प्रबंधन के दौरान मेडिकल कॉलेज में सामग्री की खरीदी की गई थी इस संदर्भ में ईओडब्ल्यू की टीम के द्वारा दस्तावेज मांगे गए थे जो उन्हें सुपुर्द कर दिए गए थे। टीम में एसआई योगेंद्र दुबे, एसआई भीष्म तिवारी, लीगल एडवाइजर अनिल लोधी शामिल हैं जिनके द्वारा कॉलेज से दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं।
वीडियों खबर यहां देखें