यातायात सप्ताह: NCC कैडेड्स के साथ मिलकर लोगों को किया जागरूक

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस द्वारा यातायात सप्ताह के दौरान आमजन को किया जा रहा जागरुक, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे यातायात पुलिस द्वारा यातायत नियमों के पालन के लिये लोगों को जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा यातायात सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज दिनांक को लोगों मे यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिये पुलिस द्वारा एनएसएस कैडेड्स के साथ मिलकर विभिन्न तरीकों से जागरुक किया ।

आज यातायात पुलिस द्वारा एनएसएस के बच्चों के साथ मिलकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया । लोगों को हेलमेट पहनने, तीन सवारी ना बैठने एवं सड़क पर सामान ना रखने के लिए प्रेरित किया तथा जिन लोगों ने सड़क पर वाहन पार्क किए थे जिसके कारण जाम की स्थिति बन रही थी उन पर चालानी कार्रवाई भी की ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *