शहर में बाईक चोरों का आतंक: ठंडी सडक और सब्जी मंडी से तीन बाईकें चुरा ले गए चोर

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क और सब्जी मंडी से तीन बाइके चोर चुरा ले गए। जिसकी शिकायत बाइक मालिकों ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों मामलो में भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पहली चोरी की बारदात 23 अप्रैल को ठंडी सड़क के क्वाटर नम्बर 7 से घटित हुई, जहां बाइक मालिक ब्रजभूषण शर्मा ने अपनी बाइक एमपी 07 एमपी 7761 अपने घर के बाहर खड़ी कर दी थी। जिसे कोई चोर चोरी कर ले गया। जब श्री शर्मा घर से बाहर निकले तो उन्हें अपनी बाइक गायब मिली। वहीं दूसरी घटना 26 अप्रैल की सुबह गांधी पार्क के पास स्थित बड़ी सब्जी मंडी पर घटित हुई।
जहां से चोर भोले पुत्र लाला जाटव की बाइक क्रमांक एमपी 33 एमटी 6311 चोरी कर ले गए। घटना के समय भोले जाटव अपनी बाइक को सब्जी मंडी के बाहर खड़ा कर सब्जी लेने चला गया था। तीसरी चोरी की घटना कोर्ट सब्जी मंडी पर घटी जहां फरियादी ने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएल 5650 सब्जी मंडी के बाहर खडी कर दी थी और वह किसी काम से मंडी के अंदर चला गया था। इसी दौरान चोर उसकी बाइक चुरा ले गया।